हल्द्वानी। गौजाजाली क्षेत्र में झोलाछाप से गर्भपात कराने से महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गर्भपात कराने वाली महिला फरार है। बीती 9 जनवरी को आम का बगीचा गौजाजाली में रहने वाला इरशाद पुत्र अब्दल गफ्फार अपनी पत्नी का गर्भपात कराने के लिए वहीं पर रहने वाली राजवरा उर्फ ममता पत्नी अशरफ के अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक में अपनी पत्नी का गर्भपात कराने के लिए लाया था। गर्भपात कराने के दौरान इरशाद की पत्नी की हालत बिगड़ गई जिसके बाद उसे एसटीएच लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। अवैध रूप से गर्भपत कराने की जानकारी प्रशासन को मिली तो प्रशासन तुरंत एक्शन में आ गया। प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर बिल्डिंग की दूसरी मंजिल को सील कर दिया। पूर्व में भी यहां पर अवैध रूप से गर्भपात कराने की शिकायत पर प्रशासन ने बिल्डिंग की पहली मंजिल को सील कर दिया था। इसके बाद महिला द्वारा दूसरी मंजिल में गर्भपात कराने का धंधा शुरू कर दिया। अवैध रूप से गर्भपात कराने के दौरान महिला की मौत केे मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Chief Editor, Aaj Khabar