देहरादून। धामी मंत्रिमंडल की बैठक 14 फरवरी को होने जा रही है जिसमें बजट सत्र पर निर्णय होगा। बैठक में बजट सत्र की तारीख व स्थान तय किया जा सकता है। इधर, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में हो या देहरादून में, यह प्रदेश सरकार को तय करना है लेकिन अभी तक बजट सत्र बुलाने को लेकर सरकार ने विपक्ष के साथ किसी तरह की चर्चा नहीं की है।ं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि फरवरी के अंत तक बजट सत्र कराने की चर्चा चल रही है, लेकिन सरकार ने बजट सत्र की तारीख घोषित नहीं की है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बजट सत्र की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए।
Chief Editor, Aaj Khabar