देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 30 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। गुप्तकाशी और कैंपटी फॉल को नगर पंचायत बनेगी। इसके अलावा सूक्ष्म एवं लघु उद्यम विभाग के पैकेज नीति में संशोधन किया गया है। कैबिनेट बैठक से विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में 8वीं और दसवीं के बच्चों के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया है। 8वीं पास बच्चे आईटीआई पास करने के बाद सिर्फ हिंदी की परीक्षा पास कर 10वीं पास हो जाएंगे। इसी तरह 10वीं पास बच्चे आईटीआई पास करने के बाद सिर्फ हिंदी की परीक्षा पास कर 12वीं पास हो जाएंगे। सोमवार को सीएम धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई जिसमें 30 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक में नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला को उच्चीकृत करने पर निर्णय लिया गया। इसके अलावा ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत लेखा संवर्ग ढांचे में लेखाकार एवं सहायक लेखाकार के पूर्व सृजित कुल 350 पदों की सीमा में ही पदों को पुनर्गठित करने का निर्णय लिया गया। वहीं कैबिनेट मीटिंग में कार्बेट टाइगर फाउंडेशन की तर्ज पर राजाजी कंजरवेशन फाउंडेशन की स्थापना करने का फैसला लिया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य राजाजी टाइगर रिजर्व मे और आस-पास वो भू-दृश्यों में पारिस्थितिकीय आर्थिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास को गति देगा एवं सुगम बनाना है। सोमवार को कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड की पर्यटन नीति में भी परिवर्तन किया गया है। इसके तहत पर्यटन नीति को सिंगल विंडों सिस्टम के जरिए अमल में लाया जाएगा, जिससे व्यवसायियों के लिए प्रक्रिया सरल होगी। वहीं कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के ढांचे में भी संशोधन किया गया है। बैठक में खांडसारी नीति को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया है। वहीं मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना को भी मंजूरी प्रदान की गई है। इस योजना से आने वाले 5 वर्षों में 4 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। कैबिनेट की बैठक में भारत सरकार की स्क्रैप नीति को प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में निराश्रित गोवंश की व्यवस्थाओं का जिम्मा डीएम को, वित्त विभाग में अपर आयुक्त प्रशासन पद पर संशोधन, सोलर वाटर हीटर को घरेलू उपयोग में 50 फीसदी अनुदान और कमर्शियल में 38 फीसदी अनुदान देने का निर्णय, योग प्रशिक्षकों को आउटसोर्स के माध्यम से विद्यालयों और महाविद्यालयों में तैनाती, गुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाने, जड़ी बूटियों की योजना को मंजूरी, जलागम विभाग के तहत प्रदेश की सभी नदियों में चेक डैम बनाने, अग्निशमन नियमावली में संशोधन, सचिवालय के नियमित कर्मचारियों के वर्दी भत्ते के लिए 2400 रुपए की मंजूरी, डिजास्टर मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस के लिए 8 करोड़ 9 लाख रुपए को मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की है।
Chief Editor, Aaj Khabar