रुद्रपुर। शहर की पॉश कालोनी में शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। आबकारी विभाग ने द्वारिका इंक्लेब के मकान में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। मकान में गुलाब ब्रांड की नकली शराब बनाने का काम चल रहा था। आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। शराब तस्कर लालकुआं का रहने वाला है।वह लंबे समय से रुद्रपुर के भूरारानी इलाके में अवैध शराब के ध्ंाधे का काम कर रहा था। आबकारी विभाग को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि भूरारानी क्षेत्र के द्वारिका इंक्लेब में नकली शराब बनाने का काम हो रहा है। शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में द्वारिका इंक्लेब फेज 1 छापा मार दिया। टीम के वहा पहुंचते ही आरोपी विकास मंडल निवासी लालकुंआ वहां से फरार हो गया जिसे दबोच लिया गया। उसके घर की तलाशी ली तो अंदर का नजारा देखकर आबकारी विभाग के अधिकारियों का भी माथा ठनक गया। टीम ने मौके से गुलाब ब्रांड की 34 पेटियों में 1632 पव्वे, 80 लीटर स्प्रिट, इसेंस 40 लीटर, तैयार देशी शराब 120 लीटर, शराब के चिपकाने वाले लेबल, होलोग्राम सहित कई सामान बरामद हुआ है।जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा ने बताया कि विकास मंडल पहले भी अवैध शराब के कारोबार में पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम उससे पूछताछ कर रही है। छापामार कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट, सोनू सिंह के साथ ही जनपदीय प्रवर्तन और आबकारी कर्मी शामिल रहे।
उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिटः 27476.67 करोड़ के एमओयू साइन हुए।।
उत्तराखंड में 11 आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, दी गई नई जिम्मेदारी।
उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिटः 27476.67 करोड़ के एमओयू साइन हुए।।
Chief Editor, Aaj Khabar