आज से मध्यम व भारी बारिश की संभावना, पहाड़ी हिस्सों में हो सकती है बर्फबारी।

आज से मध्यम व भारी बारिश की संभावना, पहाड़ी हिस्सों में हो सकती है बर्फबारी।
शेयर करे-

देहरादून। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर व पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में बारिश व पर्वतीय इलकों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 से 22 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है। जिन राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है उन रासज्यो ंमें यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और राजस्थान शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में 18 से 22 फरवरी के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश, आंधी, वज्रपात व ओलावृष्टि होगी। हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हाने की संभावना जताई गई है। 19 और 20 फरवरी को राजस्थान में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में 18 से 21 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, मैदानी व निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान व मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में भी इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ हिस्सों में भारी बारिश व बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। वहीं उत्तराखंड में एक बार फिर रविवार से बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।

आज से मध्यम व भारी बारिश की संभावना, पहाड़ी हिस्सों में हो सकती है बर्फबारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *