Nainital News: रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में ष्पुलिस स्मृति दिवसष् के अवसर पर एक महत्वपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन वीर जवानों को सम्मानित करना था, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बलिदान दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं क्षेत्र योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा की गई। उन्होंने शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, हमारे जवानों ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका बलिदान अमर है और हम उन्हें कभी नहीं भुला सकते। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे शहीदों के बलिदान को याद रखें और उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।
इस वर्ष, 1 सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 के बीच, पूरे देश में कुल 216 पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड पुलिस के शहीद जवानों की वीरगाथाओं का भी उल्लेख किया गया। डीआईजी श्री रावत ने बताया कि यह जवान न केवल अपने परिवार के लिए, बल्कि राष्ट्र के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं।
कार्यक्रम के अंत में, पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक (अपराध/यातायात) नैनीताल, प्रमोद कुमार शाह, क्षेत्राधिकारी नैनीताल, भूपेंद्र सिंह भंडारी क्षेत्राधिकारी रामनगर, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, जितेंद्र उप्रेती निरीक्षक एलआईयू नैनीताल, हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, देवेश पांडेय निरीक्षक, रमेश बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल आदि शामिल रहे।
For Latest Nainital News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar