अब आरटीओ रोड की इस कालोनी में चहल कदमी करता दिखा गुलदार, सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद।

अब आरटीओ रोड की इस कालोनी में चहल कदमी करता दिखा गुलदार, सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद।
शेयर करे-

हल्द्वानी। जिले में गुलदार और बाघ का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कमलुवागांजा में गुलदार दिखाई देने के बाद अब आरटीओ रोड स्थित सत्या विहार कालोनी में लगे एक सीसीटीवी फुटेज में चहल कदमी करते हुए गुलदार की तस्वीर कैद हुई है। कालोनी मंे गुलदार की धमक के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि इन दिनों जिले में गुलदार और बाघ का आतंक पसरा हुआ है। भीमताल क्षेत्र में वन्यजीव हमले में तीन महिलाओं की मौत के बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। इधर दो दिन पूर्व धारी के दुदली ब्लाक में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार भी कैद हुआ है। अब हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में गुलदार दिखाई देने से लोगों में भय पैदा हो गया है। लोगों शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं। इधर रामपुर पंचायत घर के आसपास के क्षेत्रों में गुलदार दिखाई की खबर आ रही है।

अब आरटीओ रोड की इस कालोनी में चहल कदमी करता दिखा गुलदार, सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *