नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानि एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान के सियालकोट में एक मस्जिद के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। शाहिद लतीफ पठानकोट हमले का मास्टर माइंडा था। लतीफ पर अज्ञात लोगों ने गोली चलाई और उसे मौत के घाट उतर दिया। उल्लेख कर दें कि 2 जनवरी, 2016 को जैश के आतंकियों ने पठानकोट में एयरबेस पर हुए हमले में 7 जवान शहीद हो गए थे। हमेल के बाद 36 घंटे एनकाउंटर और तीन दिन तक कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया था। शाहिद लतीफ आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख सदस्य था। उसने ही चारों जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों को पठानकोट भेजा था। लतीफ पर उन आतंकियों में भी शामिल होने का आरोप है, जिन्होंने 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान को अगवा किया था। लतीफ नवंबर 1994 में भारत में गिरफ्तार हुआ था और उसे साल 2010 में सजा पूरी करने के बाद वाघा के रास्ते पाकिस्तान भेज दिया गया था। इसके बाद उसने पाकिस्तान जाकर आतंक की फैक्ट्री दोबारा शुरू कर दी।
Chief Editor, Aaj Khabar