हल्द्वानी। उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के मकसद से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एएनटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से नशे के तीन सौदागारों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में स्मैक की खेप बरामद की है। पकड़े गए आरोपी हल्द्वानी से ही अलग-अलग स्थानों से स्मैक लाकर उसे बेचने का काम करते थे। पुलिस अब ड्रग पैडलर्स का दबोचने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि ड्रग फ्री उत्तराखंड के तहत पूरे प्रदेशभर में नशे पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नैनीताल जिला पुलिस भी नशे के खात्मे के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। वनभूलपुरा पुलिस ने एक तस्कर को चौकिंग के दौरान 15.85 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अनश उर्फ मिद्दू पुत्र साबिर निवासी मलिक का बगीचा वनभूलपुरा बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्मैक की खेप नई बस्ती ठोकर में रहने वाले शमशाद नामक व्यक्ति से खरीद कर लाता है और उसे नशेड़ियों को बेच देता है। वहीं कोतवाली पुलिस ने भी तीनपानी तिराहे पर स्थित पंचमुखी मंदिर के पास संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक को तलाशी के लिए रोका तो वह सकपका गया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 16.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम पंकज नेगी उर्फ पवन नेगी उर्फ पुन्ना पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह नेगी निवासी शिवांचल कालोनी धौलाखेड़ा पंचमुखी हनुमान मंदिर अर्जुनपुर हल्द्वानी बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। उधर आम्रपाली चौकी पुलिस ने भी एक युवक को 1.98 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आम्रपाली चौकी पुलिस ने चौकिंग के दौरान लालचौड़ तिराहे के पास से नाम विजय कश्यप उर्फ गोलू पुत्र तुला राम कश्यप निवासी जीवनपुरम पार्वती कालोनी लालडांट को धर दबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्मैक पार्वती कालोनी में रहने वाले प्रेम नामक युवक से खरीद कर लाता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Chief Editor, Aaj Khabar