Rishikesh: दिल्ली से ऋषिकेश आने वाले दो युवक गंगा के तेज प्रवाह में बह गए, एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी

Rishikesh
शेयर करे-

Rishikesh: दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए दो युवक आज सुबह गंगा के तेज बहाव में बह गए, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पांच युवक ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में घूमने आए थे। इनमें आकाश (23) पुत्र इन्दरपाल, संदीप (23) पुत्र गणेश, सचिन पुत्र राम तीरथ निवासी कल्याण कैम्प दिल्ली, राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद निवासी साकेत दिल्ली, और महेश पुत्र डाल चंद निवासी शक्ति विहार, मीठापुर दिल्ली शामिल थे। सुबह करीब 9 बजे सभी युवक शिवपुरी के पास गंगा में नहाने गए थे।

नहाने के दौरान आकाश और संदीप अचानक गंगा के तेज बहाव में फंस गए और बहने लगे। घटना इतनी तेज हुई कि बाकी साथी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दोनों युवक गंगा की लहरों में गायब हो गए।

घटना के बाद घबराए युवकों ने तुरंत एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया। टीम गंगा के विभिन्न हिस्सों में युवकों की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है।

एसडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है, लेकिन गंगा का तेज बहाव और मौसम की स्थिति सर्च ऑपरेशन में बाधा डाल रही है। स्थानीय प्रशासन ने भी घटना स्थल पर निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस ने क्षेत्र में गंगा किनारे सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

For latest updates news click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *