मनीष सिसौदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज की।

मनीष सिसौदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज की।
शेयर करे-

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है। दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 241 दिन से जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार 17 अक्टूबर को उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। आप नेता मनीष सिसोदिया पर दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच में हुई। जस्टिस खन्ना ने कहा घोटाले से जुड़े कई सवालों के जवाब अभी नहीं मिले हैं। इनमें 338 करोड़ का लेन-देन हुआ है, जिसमें सिसोदिया की भूमिका संदिग्ध लग रही है। इसलिए याचिका खारिज की जाती है। कोर्ट ने जांच एजेंसियों को निर्देश दिया कि ट्रायल 6 से 8 महीने में पूरा करें। अगर देर होती है तो सिसोदिया जमानत के लिए दोबारा अपील कर सकते हैं। कोर्ट ने 16 अक्टूबर को जांच एजेंसियों से पूछा था कि दिल्ली शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया पर आरोप कब तय होंगे। आप उन्हें अनिश्चितकाल के लिए हिरासत में नहीं रख सकते।बता दें कि सिसोदिया को आबकारी नीति केस में 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद इसी नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 9 मार्च को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

 

मनीष सिसौदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *