रानीखेत। पौड़ी से डेढ़ साल से लापता युवक का शव सल्ट विकासखंड के मरचूला के जंगल में मिला है। का कंकाल मिला है. वनकर्मी मरचूला के जंगल की सफाई के लिए पहुंचे, इसी बीच उन्हें एक पेड़ के नीचे मानव कंकाल मिला. जिसके बाद वनकर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं मरचूला के जंगल में मानव कंकल मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर उसके पेंट की तलाशी ली तो जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर युवक की शिनाख्त पौड़ी गढ़वाल निवासी श्रवण सिंह (32) पुत्र आनंद सिंह के रूप में हुई है। युवक दिल्ली में नौकरी कर ता था और पिछले डेढ़ साल पूर्व अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों की ओर से उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Chief Editor, Aaj Khabar