हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने जिले के 18 दरोगाओं का तबादला कर दिया है। जिनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है उनमें कई महिला दरोगा भी शामिल हैं। जिन दरोगाओं के स्थानान्तरण किए गए हैं उनमें एसआई राखी रावत को थाना श्यामपुर से पुलिस लाईन, एसआई सोनल रावत को थाना कनखल से रूड़की, एसआई पूजा मेहरा को कोतवाली रानीपुर से मंगलौर, एसआई ललिता चुफाल को थाना बहादराबाद से ज्वालापुर, एसआई अंशु चौधरी को थाना कलियर से झबरेड़ा, एसआई करूणा रौकती को कोतवाली लक्सर से कोतवाली गंगनहर भेजा गया है। एसआई सीमा आर्य को कोतवाली कोतवाली मंगलौर से थाना खानपुर, एसआई डिम्पल जोशी को थाना झबरेड़ा से कोतवाली लक्सर, एसआई हिमानी रावत को कोतवाली रूड़की (हाल सम्बद्ध पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय) को प्रभारी महिला हैल्प लाईन हरिद्वार और एसआई पायल तोमर को कोतवाली रानीपुर से कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया है। इनके अलावा एसआई उपेन्द्र सिंह को थाना कनखल से थाना खानपुर, उपनिरीक्षक गगन मैठाणी को पुलिस लाईन से थाना कनखल, उपनिरीक्षक रविन्द्र को थाना झबरेड़ा से कोतवाली रूड़की, उपनिरीक्षक अजय कृष्ण को कोतवाली गंगनहर से थाना श्यामपुर, उपनिरीक्षक अजय शाह को एसआईएस शाखा से वाचक कार्यालय एसएसपी, उपनिरीक्षक रणजीत खनेड़ा को पुलिस लाईन से एसआईएस शाखा, उपनिरीक्षक अउनि आशीष कुमार को पुलिस लाईन से कोतवाली गंगनहर योगेन्द्र सिंह चौहान को पुलिस लाईन से थाना भगवानपुर भेजा गया है।
Chief Editor, Aaj Khabar