हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार ने उच्च पदस्थ प्रशासनिक अधिकारियों का एक महत्वपूर्ण फेरबदल किया है। देर रात आए निर्देशों के तहत कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, साथ ही कुछ जिलों के जिलाधिकारियों में भी बदलाव किए गए हैं।
इसके चलते हल्द्वानी के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का तबादला महाप्रबंधक, कुमाऊं मंडल विकास निगम के रूप में किया गया है, तथा सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह को अपर निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी के रूप में भेजा गया है।
हल्द्वानी के नए सिटी मजिस्ट्रेट अब्ज प्रसाद बाजपेई होंगे।
Chief Editor, Aaj Khabar