देहरादून। चकराता में हरिपुर मीनस रोड पर एक वाहन गहरी खाई में गिर गया जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। शुक्रवार को एक वाहन विकासनगर से चूना लेकर हिमाचल प्रदेश के नेरवा जा रहा था। जब वाहन हरिपुर मीनस मार्ग में टिमराधार के पास आरालानी मेकरीब के पास पहुंचा तभी वाहन चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। वाहन खाई में जा गिरा। चालक ने गाड़ी से छलांग लगाकर जान बचाई। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्ूयू अभियान चलाकर शवों को खाई से बाहर निकाला। मृतकों में रोहित पुत्र दिलबहादुर और मोहन लाल पुत्र रतिराम निवासी चौपाल शिमला के रूप में हुई है। जबकि हादसे में वाहन चालक विख्यात कुमार जयगढ़ तहसील चौपाल शिमला बाल-बाल बच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Chief Editor, Aaj Khabar