विश्वकप का आगाज आज से, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से होगी महामुकाबले की शुरूआत।

विश्वकप का आगाज आज से, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से होगी महामुकाबले की शुरूआत।
शेयर करे-

अहमदाबाद। आज से यानि 5 अक्टूबर से विश्वकप का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला मौजूदा विश्व चैम्पियन इंग्लैंड और उप विजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। राउंड रॉबिन स्टेज में 45 मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि तीन मुकाबले नॉकआउट स्टेज के होंगे। यानी कुल 48 मैच खेले जाएंगे। 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। पिछले वनडे विश्व कप की तरह इस बार भी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मेजबान भारत के अलावा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, उपविजेता न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। श्रीलंका और नीदरलैंड ने क्वालिफिकेशन राउंड पार कर अंतिम-10 में जगह बनाई है। दो बार की विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज पहली बार क्वालिफाई नहीं कर सकी। सभी 10 टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। एक टीम राउंड रॉबिन फॉर्मेट में कुल नौ मैच खेलेगी। इसके बाद दो सेमीफाइनल मैच और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लीग राउंड के 45 में से 39 मुकाबले डे-नाइट होंगे, जबकि छह मैच दिन के रहेंगे। भारत के 10 शहरों में टूर्नामेंट के 48 मैच खेले जाएंगे। जबकि भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारत का पाकिस्तान से मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और आखिरी ग्रुप मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।

 

गूगल ने बनाया खास डूडलः 

विश्व कप के 13वें संस्करण का गूगल ने खास अंदाज में जश्न मनाया। गूगल डूडल में दर्शकों की उपस्थिति में स्टेडियम में विकेटों के बीच दो एनिमेटेड बत्तखें दौड़ती हुई दिखाई गई हैं जिस पर क्लिक करने पर वनडे विश्व कप को पूरा शेड्यूल दिखाई देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *