हल्द्वानी। शहर की बेटी युक्ति पाण्डे ने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है। तल्ली बमौरी मुखानी निवासी युक्ति पाण्डे ने उत्तराखंड सेट एवं सीएसआईआर-नेट जेआरएफ की परीक्षा में देशभर में 168वीं रैंक प्राप्त की है। युक्ति वर्तमान में सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय से भौतिक विज्ञान में डॉ. नंदन सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रही हैं। युक्ति ने अपनी इस सफलता का श्रेय पिता चंद्र शेखर पाण्डे, माता मंजू पाण्डे, गुरूजनों और भाई दिवांशु पांडे को दिया है। युक्ति की इस सफलता पर शहर के बुद्धिजीवी व प्रबुद्ध लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Chief Editor, Aaj Khabar