निकाय चुनाव: बनबसा में सीएम धामी का भव्य रोड शो, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट

निकाय चुनाव: बनबसा में सीएम धामी का भव्य रोड शो, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट
शेयर करे-

निकाय चुनाव: चंपावत जिले के बनबसा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निकाय चुनाव के मद्देनज़र रविवार को भव्य रोड शो और जनसभा का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाने की अपील की और कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनावों में भाजपा का परचम हर जगह लहराएगा और राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। रोड शो के दौरान उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए सीएम ने भरोसा जताया कि बनबसा में भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है।

गौरतलब है कि सीएम धामी लगातार जिलों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने शनिवार को लोहाघाट में भी रोड शो किया था।

निकाय चुनाव

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *