For Latest Haldwani News Click Here
Haldwani News: शहर के वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉ. नवीन कांडपाल का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। वह 53 वर्ष के थे। डॉ. कांडपाल अपने कमरे में मृत पाए गए।
परिजनों के अनुसार, डॉ. कांडपाल रात को भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। जब सुबह उनका कर्मचारी उन्हें जगाने गया, तो वह कमरे में मृत मिले।
डॉ. कांडपाल ने पिछले पांच साल से अधिक समय तक बेस अस्पताल हल्द्वानी में सेवाएं दीं और इसके बाद नवाबी रोड स्थित अपने आवास पर कांडपाल ईएनटी हॉस्पिटल का संचालन शुरू किया। वह ईएनटी (नाक, कान एवं गला रोग) में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के गोल्ड मेडलिस्ट थे और क्षेत्र के बेहतरीन ईएनटी सर्जनों में उनकी पहचान थी।
डॉ. कांडपाल के निधन पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हल्द्वानी ने शोक व्यक्त किया है। उनके योगदान और चिकित्सा सेवा को हमेशा याद किया जाएगा।
Chief Editor, Aaj Khabar