Ranchi News: कोतवाली थाना पुलिस ने देर रात एक बीयर बार में छापेमारी कर अश्लील गाना बजाने और जुआ खेलने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिल चंद्र मंडल, सचिन कुमार, मनोज कुमार, और रमेश कुमार शामिल हैं, जिन्हें जेल भेज दिया गया है।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस को स्थानीय लोगों से फोन पर सूचना मिली थी कि बीयर बार के एक कमरे से तेज आवाज में अश्लील गाना बज रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जब वे वहां पहुंचे, तो गाना बज रहा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक कमरे में छापेमारी की और चारों आरोपितों को पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपित कमरे में शराब का सेवन कर रहे थे और जुआ खेल रहे थे। छापेमारी के दौरान मनोज के पास से डेढ़ लाख रुपये और रमेश के पास से 31,500 रुपये बरामद किए गए। पुलिस को जानकारी मिली है कि अन्य इलाकों में भी जुआ खेलने की गतिविधियां चल रही हैं, जिसके तहत पुलिस सभी संभावित स्थानों का सत्यापन कर रही है।
पुलिस के अनुसार, दीवाली के दौरान युवक होटल में कमरे ले लेते हैं और वहीं पर जुआ खेलते हैं। इसी संदर्भ में पुलिस ने सभी होटल और लॉज में चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
सूचना मिलने पर डीएसपी सादे कपड़ों में बीयर बार पहुंचे और जब आरोप सही पाए गए, तो उन्होंने पुलिस बल को बुलाकर कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में एक स्थानीय बिल्डर भी शामिल है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को बताया कि बार के मालिक और मैनेजर की सहमति से जुआ खेला जा रहा था और गाना बजाने का उद्देश्य था कि किसी को शक न हो। आरोपियों का कहना है कि बार में जुआ जीतकर जाने वाले लोगों को धमका कर उनका जीता हुआ पैसा ले लिया जाता था, जिसमें बार के मालिक और मैनेजर का हिस्सा भी शामिल होता था।
For Latest Ranchi News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar