Bazpur: एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने रुद्रपुर हाईवे पर बाइक सवार दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 225 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
सोमवार देर शाम, सीओ अन्नराम आर्य और एएनटीएफ प्रभारी राजेश पांडेय के नेतृत्व में टीम ने मसीत पुलिया के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान, संदिग्ध बाइक को रोककर जांच की गई। बाइक चला रहे प्रेम सिंह (गदरपुर, रामजीवनपुर) के कब्जे से 15 इंजेक्शन और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। वहीं, पीछे बैठे युवक मोहम्मद रजा (वार्ड नंबर 24, मोहल्ला काशीपुर, रामपुर) से 210 इंजेक्शन और एक मोबाइल फोन मिला।
सीओ ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। मामला केलाखेड़ा थाने में एसआई कौशल भाकुनी द्वारा दर्ज किया गया है, और जांच एसआई हरीश मेहरा को सौंपी गई है।
टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि तस्करों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। इस कार्रवाई में शामिल अन्य सदस्यों में भुवन पांडेय, गणेश दत्त, दिनेश चंद्र, संतोष रावत और विनोद खत्री शामिल थे।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar