Haldwani News: हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने 8 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। बता दें कि कमलुवागांजा क्षेत्र में रामलीला मंचन के दौरान अधिवक्ता उमेश नैनवाल की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। रामलीला मंचन के दौरान हुई हत्या की सूचना से पुलिस भी सकते में आ गई। आनन फानन में एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस टीम गठित की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दिनेश चन्द्र नैनवाल निवासी पूरनपुर नैनवाल मुखानी नैनीताल को फार्मग्रिल रेस्ट्रोरेंट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसके चाचा हेम चन्द्र नैनवाल की लगभग 18-19 बीघा जमीन को लेकर मृतक उमेश के साथ विवाद चल रहा था। चाचा की मौत के बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने जमीन को दान करने की बात की थी, लेकिन उमेश इसका विरोध कर रहा था। इसी विवाद के चलते दिनेश ने गुस्से में आकर गोली चला दी। उसके पास से एक अवैध तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी भी की है।
इस मामले में दिनेश चन्द्र नैनवाल के खिलाफ पहले से भी हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये की नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में एसओ मुखानी विजय सिंह मेहता, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ कालाढूंगी पंकज जोशी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर आदि शामिल रहे।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar