For Latest Nainital News Click Here
Nainital News: नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा रेंज के अधिकारियों ने फिर एक बार एक ट्रक में 192 टिन अवैध लीसा पकड़ा है हांलाकि इस दौरान वाहन चालक फ रार हो गया है जिसकी तत्परता से ढूंढ खोज की जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अवैध लीसे की कीमत करीब पांच लाख रुपएं है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को वन विभाग की टीम रानीबाग में चैकिंग करने लगी। चैकिंग के दौरान टीम ने यूके 04 सीए 5958 संख्या के एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका। अधिकारियों की ओर से ट्रक का पीछा करने पर कुछ दूर जाकर चालक ट्रक छोडकर भाग गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें केविन बना पाया गया, जिसमें लीसा भरा था। वाहन से लीसा बाहर निकाला तो 192 टिन लीसा एकत्र किया गया,जिसके बाद लीसा व वाहन सुल्तानपुर डिपो में अधिग्रहित कर लिया है। इस दौरान टीम में मनोरा रेंज के रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा समेत उप वन रेंज अधिकारी आंनद लाल, फ ॉरेस्टर राजू जोशी, त्रिवेन्द्र और उमेश भट्ट शामिल रहे।
Chief Editor, Aaj Khabar