Dehradun: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के पुतले को पटाखों से उड़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा नेता के हालिया “सड़क छाप नेता” वाले बयान से पहले ही प्रदेश में हलचल मची हुई थी, लेकिन इस तरह का विरोध उत्तराखंड की शांत वादियों के लिए उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि नक्सली क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं सुनी जाती थीं, लेकिन देवभूमि में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। माहरा ने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन जारी रखें और इस तरह के हिंसक प्रतीकों से बचें।
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष ने इसे सांकेतिक धमाका बताया, लेकिन कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से इसकी आलोचना की।
उधर, गैरसैंण में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान को लेकर विरोध तेज हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने उनकी बर्खास्तगी की मांग करते हुए रैलियां निकाली हैं। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया निवासी पूर्व सैनिक और मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष भुवन कठैत ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने गैरसैंण के रामलीला मैदान में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विरोध जताया और प्रेमचंद अग्रवाल को कैबिनेट से हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar