Headlines

Dehradun: मुख्यमंत्री धामी ने सौंग और जमरानी बांध परियोजनाओं में तेजी के दिए निर्देश

शेयर करे-

Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार सुबह अपने शासकीय आवास में सौंग और जमरानी बांध परियोजनाओं की प्रगति को लेकर सिंचाई और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने दोनों परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए और उन्हें रोजगार के अवसर दिए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि यदि किसी प्रभावित व्यक्ति को अब तक मुआवजा नहीं मिला है, तो राजस्व विभाग उसे शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराए।

बैठक में जानकारी दी गई कि जमरानी बांध परियोजना को वर्ष 2028 तक और सौंग बांध परियोजना को 2030 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समयबद्ध निर्माण कार्य के लिए निरंतर मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि कोई देरी न हो।

मुख्यमंत्री धामी ने दोनों परियोजनाओं को राज्य के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इन बांधों के निर्माण से देहरादून और हल्द्वानी जैसे प्रमुख शहरों को पीने योग्य पर्याप्त जल मिलेगा, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

For latest news updates click here 

For English news updates click here 

Pal ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *