Dehradun: खुद को मुंबई पुलिस का एसपी बताकर एक अज्ञात ठग ने अजबपुर निवासी बुजुर्ग दंपती को दो दिनों तक “डिजिटल अरेस्ट” में रखकर 44 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने में शनिवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़ित सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ घर पर अकेले रहते हैं। 20 अप्रैल को उन्हें एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को मुंबई पुलिस का वरिष्ठ अधिकारी बताते हुए आरोप लगाया कि सुनील कुमार के नाम से एक बैंक खाता खोला गया है, जो मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संलिप्त है। ठग ने यह भी डराया कि उनके घर के आसपास सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी निगरानी कर रहे हैं और मोबाइल फोन चालू रखने का निर्देश दिया, ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस की जा सके।
डर के कारण सुनील और उनकी पत्नी मानसिक दबाव में आ गए और दो दिन तक घर में बंद रहे। इस दौरान ठग ने 21 अप्रैल को जमानत के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग की, जिसे सुनील ने बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिया। अगले दिन, 22 अप्रैल को चार लाख रुपये और 23 अप्रैल को 30 लाख रुपये की मांग कर उनसे ऐंठ लिए। जब ठग ने और पैसे की मांग की तो सुनील कुमार को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
डीएसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साइबर पुलिस ठग की तलाश में जुट गई है।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar