Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय बैठक कर आगामी 24 जून को वाराणसी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इकोलॉजी और इकोनॉमी के संतुलन को ध्यान में रखते हुए ऐसे नवाचारपरक और व्यावहारिक प्रस्ताव तैयार किए जाएं, जो राज्य के समग्र और सतत विकास को गति दे सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों का समुचित पोषण, शारीरिक और मानसिक विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने आईसीडीएस, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और खेल विभाग को समन्वित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों को पर्याप्त पोषण, स्वास्थ्य सेवाएं और खेल गतिविधियों के अवसर सुनिश्चित किए जा सकें।
आयुष्मान भारत योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी अस्पतालों में अनिवार्य पंजीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य के प्रत्येक पात्र नागरिक को इस योजना का लाभ मिले। साथ ही, 112 हेल्पलाइन नंबर की अधिक से अधिक जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में समय रहते सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग को बच्चों में कुपोषण और एनीमिया की स्थिति की लगातार निगरानी करने और सुधार के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। उन्होंने जिला स्तर पर प्रयासों की नियमित समीक्षा और मूल्यांकन प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन, सचिव विनोद कुमार सुमन, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 24 जून को वाराणसी (बनारस) में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की तैयारियों के संबंध में आज मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय बैठक की। pic.twitter.com/BfJs74k3dr
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) June 19, 2025
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar