Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हिंदी फिल्म ‘5 सितम्बर’ का पोस्टर लॉन्च किया। यह फिल्म पूरी तरह उत्तराखंड में फिल्माई गई है और राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और स्थानीय प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का प्रयास है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि उत्तराखंड तेजी से फिल्म निर्माण का पसंदीदा गंतव्य बन रहा है। राज्य सरकार फिल्म नीति के अंतर्गत सभी आवश्यक सुविधाएं व सहयोग प्रदान कर रही है ताकि अधिक से अधिक निर्माता-निर्देशक यहां आकर फिल्म निर्माण करें। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार और प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्में न केवल उत्तराखंड की स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देती हैं, बल्कि राज्य के पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत को भी प्रोत्साहन देती हैं। उन्होंने फिल्म निर्माण टीम को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को जरूर छुएगी।
इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक कुनाल शमशेर मल्ला, अभिनेता संजय मिश्रा, बृजेन्द्र काला, ऋषभ खन्ना, भुवन खन्ना और दीपराज राणा भी उपस्थित रहे।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar