Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को उत्तराखण्ड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (EOC) पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में हो रही भारी वर्षा की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने मौसम की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद उत्पन्न स्थिति की भी मुख्यमंत्री ने गहन समीक्षा की। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को आवश्यक भोजन, दवाइयां तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बंद पड़ी सड़कों को शीघ्रता से खोलने और सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को मौसम और आपदा से जुड़ी जानकारी समय से दी जाए ताकि लोगों में भ्रम की स्थिति न हो और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
LIVE: उत्तराखण्ड राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून
https://t.co/2a75XsZ69T— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 29, 2025
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar