Headlines

Dehradun: उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, चारधाम यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित

शेयर करे-

Dehradun: उत्तराखंड में मानसून के बढ़ते प्रकोप ने हालात गंभीर बना दिए हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने 29 जून से 1 जुलाई तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनज़र प्रशासन अलर्ट मोड पर है और आपदा प्रबंधन टीमें सतर्कता बरत रही हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन दिनों में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

बारिश के चलते भूस्खलन और जलभराव की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के किनारे जाने से बचें और अनावश्यक रूप से पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा न करें। नदियों के जलस्तर में तेज़ वृद्धि का भी अनुमान लगाया गया है, जिससे संवेदनशील इलाकों में खतरा बढ़ सकता है।

इस चेतावनी के चलते प्रदेश सरकार ने एहतियातन अगले 24 घंटों के लिए चारधाम यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। प्रशासन ने सभी जिलों में आपदा प्रबंधन दलों को सतर्क कर दिया है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

जनता से सहयोग और सतर्कता बरतने की अपील की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि 1 जुलाई तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का असर बना रहेगा।

Dehradun

For latest news updates click here

For English news updates click here  

Pal ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *