देहरादून। जल्द ही उत्तराखंड के 4 जिलों के 18 नगरों को पेयजल संकट से निजात मिल जाएगी। पेयजल संकट को दूर करने के लिए जायका यानि जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी ने 896 करोड़ रुपए के ऋण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस धनराशि से उत्तराखंड पेयजल निगम टिहरी, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में विभिन्न पेयजल योजनाओं का निर्माण करेगा। इन नगरों को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए प्राकृतिक जल श्रोतों से पानी घर तक पहुंचाने से लेकर नलकूप और पंपिंग योजनाओं का निर्माण किया जाएगा। नई दिल्ली में आयोजित जायका की बैठक में उत्तराखंड के संकटग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। जीवन मिशन समेत एडीबी की तर्ज पर अब उत्तराखंड पेयजल निगम जल निर्माणाधीन योजनाओं के साथ ही जायका के ऋण से बड़ी योजनाओं पर भी काम करेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन और पेयजल निगम प्रबंधन ने हरिद्वार और टिहरी के छह-छह, अल्मोड़ा के चार और पिथौरागढ़ के दो नगरों में पेयजल योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर जायका को भेजा था। जिस पर केंद्र सरकार के अनुमोदन के बाद जायका से स्वीकृति मिल गई है।
समुद्र में भारत की बढ़ती ताकतः आज समुद्र में उतरेंगे तीन बाहुबली।
समुद्र में भारत की बढ़ती ताकतः आज समुद्र में उतरेंगे तीन बाहुबली।
आज खबर के फेसबुक पेज को फॉलो करें लेटेस्ट अपडेट्स के लिए।
आज खबर के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए।
Chief Editor, Aaj Khabar