Haldwani: हल्द्वानी में चल रहे सड़क चौड़ीकरण अभियान को लेकर अब कुसुमखेड़ा से लामाचौड़ क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है। सोमवार को क्षेत्रवासियों ने एसडीएम राहुल शाह से मुलाकात कर अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं और अपनी समस्याओं को सामने रखा।
निवासियों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण एक सराहनीय कदम है, लेकिन इस प्रक्रिया में क्षेत्र के लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि पहले सड़क की चौड़ाई 35 फीट तक नापी गई थी, जबकि अब अचानक इसे 40 फीट कर दिया गया है, जिससे कई मकानों की बाउंड्री दीवारें प्रभावित हो रही हैं। लोगों ने निष्पक्ष ढंग से पुनः नपाई कराने की मांग उठाई।
स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन बिना पूर्व सूचना के जेसीबी मशीनों के माध्यम से अतिक्रमण ध्वस्त कर रहा है। उनका कहना था कि 12 मीटर तक संतुष्टि के मानक को पूरा किए बिना ही तोड़फोड़ की जा रही है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एसडीएम राहुल शाह ने स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा सड़क के केंद्र बिंदु से दोनों ओर 12 मीटर चौड़ाई तक नापी गई है। उन्होंने कहा कि तय मानकों के भीतर आने वाले सभी अतिक्रमणों को विधिसम्मत तरीके से हटाया जाएगा।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar