Haldwani News: व्लॉगर सौरव जोशी समेत अन्य इन्फ्लुएंसर्स की मुश्किलें बढ़ीं

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: देश के मशहूर व्लॉगर और यूट्यूबर सौरव जोशी सहित अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को नई दिल्ली स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने पूछताछ के लिए बुलाया है। यह कार्रवाई हाईबॉक्स एप के माध्यम से देशभर में 30 हजार से अधिक लोगों से 1000 करोड़ रुपये ठगने के मामले में की जा रही है।

हाईबॉक्स एप एक मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसे फरवरी में लॉन्च किया गया था। आरोपियों ने इस एप के जरिए निवेशकों को 1 से 5 प्रतिशत दैनिक ब्याज, यानी एक महीने में 3% से 9% तक की गारंटीशुदा रिटर्न का वादा किया था।

आईएफएसओ प्रमुख उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि 16 अगस्त को यूनिट को 29 शिकायतें मिलीं, जिनमें निवेशकों को मासिक रिटर्न का वादा कर ठगा गया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी जे. शिवराम (30) को गिरफ्तार कर लिया है, जो चेन्नई के न्यू वॉशरमेनपेट का निवासी है। आरोपी के चार बैंक खातों में से 18 करोड़ रुपये भी सीज किए गए हैं।

अब तक पुलिस को 151 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। जांच में सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी और आदर्श सिंह जैसे इन्फ्लुएंसर्स के माध्यम से इस एप का विज्ञापन करने की जानकारी सामने आई है।

20 अगस्त को मामला दर्ज होने के बाद, हाईबॉक्स के खिलाफ उत्तर-पूर्व जिले में भी साइबर थाने में शिकायतें दर्ज की गई हैं। आरोपियों ने नोएडा स्थित अपने कार्यालय को भी बंद कर दिया है। एनीसीआरपी पोर्टल पर इसी तरह की धोखाधड़ी के 488 अन्य मामलों का भी लिंक किया गया है।

Haldwani News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *