Haldwani News: हल्द्वानी। नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में टैक्स चोरी की बढ़ती शिकायतों के बाद कर विभाग ने जॉइंट कमिश्नर रोशन लाल साह के नेतृत्व में हल्द्वानी में ताबड़तोड़ छापेमारी की। यह कार्रवाई ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित गोदामों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर केंद्रित रही।
डिप्टी कमिश्नर हेमलता शुक्ला ने बताया कि कर विभाग को लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए विभाग ने वसुंधरा ट्रांसपोर्ट के मालिक इंद्र कुमार भुटयानी और मीण महेश ट्रांसपोर्ट के मालिक गोल्डी सहित अन्य कारोबारियों के गोदामों पर छापा मारा।
जांच के दौरान विभाग ने ट्रांसपोर्टरों द्वारा दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश से लाए गए कंबल, कपड़े और परचून सामग्री के बिल और बिल्टी का मिलान करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिए। विभाग को इन दस्तावेजों से टैक्स चोरी के अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
हाल ही में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कर चोरी के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसे लेकर विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। कर विभाग की टीम ने यह सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी की कि कोई भी गोदाम या प्रतिष्ठान जांच से बच न सके। इस छापेमारी में जॉइंट कमिश्नर रोशन लाल साह के साथ असिस्टेंट कमिश्नर दीपक कुमार, मोहम्मद कासिम, राज्य कर अधिकारी बी.एम. जोशी, जे.एस. नेगी, सत्य प्रकाश, और विनोद प्रकाश सहित वरिष्ठ अधिकारियों की टीम शामिल रही।
डिप्टी कमिश्नर हेमलता शुक्ला ने बताया कि सभी जब्त दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कर विभाग आगे भी ऐसी छापेमारी करता रहेगा, ताकि टैक्स चोरी करने वालों पर लगाम लगाई जा सके। टैक्स चोरी के खिलाफ विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
For Latest Haldwani News Click Here

Chief Editor, Aaj Khabar