Haridwar: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार दौरे पर ‘नदी उत्सव’ का शुभारंभ हर की पैड़ी से किया और मां गंगा की पूजा-अर्चना कर अपने कार्यकाल के चार साल पूरे होने का प्रतीकात्मक रूप से उद्घोष किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गंगा के पावन तट से समस्त राज्य की नदियों के प्रति सम्मान और संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।
इसके बाद सीएम धामी ऋषिकुल मैदान में आयोजित विकास संकल्प विशाल जनसभा में पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तराखंड सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जब उन्हें मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली, तब राज्य विषम परिस्थितियों से गुजर रहा था। महिला समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की बाजार में प्रतिस्पर्धा नहीं बन पा रही थी, लेकिन सरकार ने उन्हें सहारा देने के लिए एक हजार करोड़ रुपये का विशेष कर पैकेज तैयार किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में नकलविहीन परीक्षा कानून और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए गए, जिससे युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि उनका संकल्प उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाना है। कांवड़ यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि इस दौरान आने वाले शिवभक्तों को शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जाए, ताकि गंगा की पावनता की तरह श्रद्धालुओं को भी पवित्र अनुभव मिले।
मुख्यमंत्री ने इस दिन को राज्य की सांस्कृतिक और विकास यात्रा में एक नई शुरुआत बताते हुए जनसहभागिता को सर्वोपरि बताया।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar