Nainital: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को सुचारु रूप से संपन्न कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया। शुक्रवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन राज्य निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से सम्पन्न हुआ।
द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद कुल 922 मतदान टीमों का गठन कर उन्हें विभिन्न विकास खंडों में आवंटित कर दिया गया है। इन टीमों में 10 प्रतिशत रिजर्व सहित कुल 4610 मतदान कार्मिक शामिल हैं, जिनमें प्रत्येक दल में एक पीठासीन और चार मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं।
जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि प्रथम रेंडमाइजेशन के तहत पहले ही मतदान कार्मिकों का चयन कर लिया गया था। अब द्वितीय रेंडमाइजेशन से उन्हें टीमों में बांटते हुए विकास खंड आवंटित कर दिए गए हैं। आगे चलकर तृतीय रेंडमाइजेशन के माध्यम से इन टीमों को मतदान केंद्र आवंटित किए जाएंगे।
निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े इन कार्मिकों को आगामी 18, 19, 21 और 22 जुलाई को मतदान संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पूर्व सभी को प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनामिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीपी जायसवाल और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी भी उपस्थित रहे।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar