Headlines

Nainital: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन क्षेत्रों से 4 शराब तस्कर गिरफ्तार

Nainital: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन क्षेत्रों से 4 शराब तस्कर गिरफ्तार
शेयर करे-

Nainital:  आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल जिले में अवैध नशे के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लालकुआं, काठगोदाम और मुक्तेश्वर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है।

लालकुआं थाना पुलिस ने निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें चंदन सिंह भाकुनी को 84 पाउच कच्ची शराब और सतनाम सिंह को 20 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। दोनों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उधर, काठगोदाम क्षेत्र में पुलिस ने थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में अभियुक्त संदीप आर्य को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 192 पव्वे अंग्रेजी शराब, जिसमें 100 Pipers, Blenders Pride और Royal Stag ब्रांड की शराब शामिल है, एक वाहन के साथ बरामद की गई। इसके विरुद्ध एफआईआर संख्या 86/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं मुक्तेश्वर पुलिस ने थानाध्यक्ष जगदीप नेगी और धनाचूली चौकी प्रभारी विजय कुमार की टीम के साथ चेकिंग के दौरान अभियुक्त कृष्ण चंद्र को तीन पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से दो पेटी देशी मसालेदार और एक पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मुकदमा अपराध संख्या 14/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नैनीताल पुलिस का यह अभियान चुनावों से पहले नशे पर प्रभावी नियंत्रण और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है।

For latest news updates click here

For English news updates click here  

Pal ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *