Nainital: आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने की कार्यवाही जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 27.20 ग्राम स्मैक बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने 17 जुलाई को रामपुर रोड स्थित जलविक होटल के सामने चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में प्रशांत प्रकाश आर्या (30 वर्ष) निवासी बरेली रोड हल्द्वानी और संदीप मनी (38 वर्ष) निवासी आनन्द बाग, तल्ला गोरखपुर हल्द्वानी शामिल हैं। ये दोनों रॉयल एनफील्ड (Thunderbird 350cc, UK04T2788) से स्मैक की तस्करी कर रहे थे। उनके पास से क्रमशः 4.50 ग्राम और 7.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कुल कीमत ₹3,54,000 आँकी गई है। मौके से बाइक भी जब्त की गई।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी मंडी प्रेम राम विश्वकर्मा, कांस्टेबल तारा सिंह, ललित मेहरा, संतोष सिंह व अरुण राठौर (दोनों SOG) शामिल रहे।
दूसरे मामले में बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शनि बाजार चौक निवासी 19 वर्षीय रजत खान को इस्लाम की चाय की दुकान के पास गौला पार्किंग क्षेत्र से 15.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस टीम में उप निरीक्षक मोनी टम्टा, कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा, सुनील कुमार और दिलशाद अहमद शामिल रहे।
पुलिस का यह अभियान चुनावी शांति और सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar