Nainital: नैनीताल जिले के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में जजी के पास बीती रात एक युवक को आपसी रंजिश के चलते गोली मारने की घटना सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी सिटी हल्द्वानी, सीओ सिटी हल्द्वानी और प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी समेत अन्य पुलिस बल को मौके पर भेजा। पुलिस ने तत्काल घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 109/137(2)/352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी को बसानी क्षेत्र, थाना मुखानी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने राजनीतिक रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी विगत चुनाव में हार गई थी, जिससे गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित बिष्ट उर्फ बाली, पुत्र नंदन सिंह, निवासी बैलेजली लॉज, भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, बलवा, छेड़छाड़ और मारपीट समेत कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, समय-समय पर उस पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाती रही है।
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन (Maruti Fronx, नंबर UK04AL5092) और एक अवैध तमंचा व 32 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस सफल कार्रवाई के लिए एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इस ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक रोहताश सिंह सागर, संजीत राठौड़, दिनेश जोशी, नरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कैलाश आर्या, कांस्टेबल तारा सिंह और सर्विलांस टीम शामिल रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar