Headlines

Nainital: वीकेंड पर कैंची धाम और पर्वतीय मार्गों पर डायवर्जन प्लान लागू, भारी वाहनों पर प्रतिबंध

Nainital: वीकेंड पर कैंची धाम और पर्वतीय मार्गों पर डायवर्जन प्लान लागू, भारी वाहनों पर प्रतिबंध
शेयर करे-

Nainital: आगामी 5 और 6 जुलाई को शनिवार और रविवार के वीकेंड के दौरान कैंची धाम और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात विभाग ने विशेष डायवर्जन योजना लागू की है। यात्रियों की सुविधा और सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भारी वाहनों की आवाजाही पर भी समयबद्ध प्रतिबंध लगाए गए हैं।

प्रशासन के निर्देशानुसार, कैंची धाम की ओर जाने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या अधिक होने की स्थिति में उन्हें भवाली सेनिटोरियम में पार्क कराया जाएगा। यहां से यात्रियों को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम तक पहुंचाया जाएगा, क्योंकि कैंची धाम में पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है।

वीकेंड के दोनों दिन दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक यात्रा मार्गों पर सभी भारी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक सेवाओं जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस और दूध आदि से संबंधित भारी वाहनों को भी शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न मार्गों पर भारी वाहनों को रोकने के लिए भी विशेष बिंदु निर्धारित किए गए हैं। कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों को ऊँचापुल तिराहा से चौफला चौराहा और चम्बल पुल तिराहा के बीच सड़क के बाईं ओर रोका जाएगा। गौलापार की ओर से आने वाले भारी वाहन गौलापुल से पहले आरटीओ फिटनेस सेंटर के पास रोक दिए जाएंगे।

चोरगलिया रोड पर कुँवरपुर तिराहा से खेड़ा चौराहा के मध्य, अल्मोड़ा और बागेश्वर से हल्द्वानी आने वाले भारी वाहनों को भवाली मस्जिद तिराहा से ज्योलिकोट नंबर 1 बैंड के बीच तथा भीमताल और मुक्तेश्वर से आने वाले भारी वाहनों को सलड़ी चौकी या अमृतपुर में रोका जाएगा।

यातायात विभाग ने आमजन से अपील की है कि निर्धारित मार्गों और प्रतिबंधों का पालन करें, जिससे यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे।

For latest news updates click here

For English news updates click here  

Pal ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *