Headlines

Nainital: शेरवुड कॉलेज में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने युवाओं से राष्ट्रहित में व्यापक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया

शेयर करे-

Nainital: भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को नैनीताल स्थित शेरवुड कॉलेज के 156वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए युवाओं से राष्ट्र, समाज और मानवता के हित में व्यापक सोच रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामूहिक कल्याण के लिए होने चाहिए।

उपराष्ट्रपति ने कहा, “अपने लक्ष्य को संकीर्ण मत बनाइए, आत्मकेंद्रित मत बनाइए। समाज, मानवता और राष्ट्र के लिए लक्ष्य रखिए। इतिहास उन्हीं को याद करता है, जिन्होंने समाज के लिए जिया।” उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र सर्वोपरि की भावना आत्मसात करने का आह्वान किया और कहा कि भारत की 5,000 वर्षों पुरानी सांस्कृतिक विरासत हमें बिना शर्त राष्ट्रवाद की अपेक्षा करती है।

उन्होंने शिक्षा को समानता का महान उपकरण बताया और कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना सौभाग्य की बात है। “शिक्षा असमानता और अन्याय पर कठोर प्रहार करती है,” उन्होंने कहा। मातृत्व और पितृत्व को मानवता के प्रति सबसे बड़ी जिम्मेदारी बताते हुए उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को अपनी राह स्वयं चुनने देने की अपील की।

भारत की वैश्विक भूमिका पर बात करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि पिछला दशक भारत के विकास, प्रगति और वैश्विक व्यवस्था में नई पहचान स्थापित करने का दशक रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार करें।

शेरवुड कॉलेज की विरासत की सराहना करते हुए उन्होंने मेजर सोमनाथ शर्मा, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और अभिनेता अमिताभ बच्चन जैसे पूर्व छात्रों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन विभूतियों की उपलब्धियां नई पीढ़ी की प्रेरणा और जिम्मेदारी दोनों हैं।

युवाओं को तकनीकी बदलावों के अनुकूल बनने का आह्वान करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल राष्ट्र है। उन्होंने कहा, “आपको उस भारत के योग्य नागरिक बनना है जो संपूर्ण मानवता का छठा भाग है।”

इस अवसर पर उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने भी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शेरवुड कॉलेज केवल शैक्षणिक संस्थान नहीं, चरित्र निर्माण का केंद्र है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उनकी हर कोशिश और सफलता राष्ट्र की पूंजी है।

राज्यपाल ने कहा कि जब कोई छात्र समाज की समस्याओं को अपनी जिम्मेदारी मानने लगे, तभी समझा जा सकता है कि शिक्षा अपने उद्देश्य में सफल हो रही है। उन्होंने छात्रों को अपने चरित्र और समर्पण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

समारोह में कुमाऊँ मंडल के आयुक्त दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिमा अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप सिंह संधू सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

For latest news updates click here 

For English news updates click here 

Pal ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *