Nainital: भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को नैनीताल स्थित शेरवुड कॉलेज के 156वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए युवाओं से राष्ट्र, समाज और मानवता के हित में व्यापक सोच रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामूहिक कल्याण के लिए होने चाहिए।
उपराष्ट्रपति ने कहा, “अपने लक्ष्य को संकीर्ण मत बनाइए, आत्मकेंद्रित मत बनाइए। समाज, मानवता और राष्ट्र के लिए लक्ष्य रखिए। इतिहास उन्हीं को याद करता है, जिन्होंने समाज के लिए जिया।” उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र सर्वोपरि की भावना आत्मसात करने का आह्वान किया और कहा कि भारत की 5,000 वर्षों पुरानी सांस्कृतिक विरासत हमें बिना शर्त राष्ट्रवाद की अपेक्षा करती है।
Hon’ble Vice-President, Shri Jagdeep Dhankhar addressed the students and faculty members of Sherwood College in Nainital, Uttarakhand today.#SherwoodCollege @LtGenGurmit pic.twitter.com/A9MuYGjByT
— Vice-President of India (@VPIndia) June 27, 2025
उन्होंने शिक्षा को समानता का महान उपकरण बताया और कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना सौभाग्य की बात है। “शिक्षा असमानता और अन्याय पर कठोर प्रहार करती है,” उन्होंने कहा। मातृत्व और पितृत्व को मानवता के प्रति सबसे बड़ी जिम्मेदारी बताते हुए उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को अपनी राह स्वयं चुनने देने की अपील की।
भारत की वैश्विक भूमिका पर बात करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि पिछला दशक भारत के विकास, प्रगति और वैश्विक व्यवस्था में नई पहचान स्थापित करने का दशक रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार करें।
शेरवुड कॉलेज की विरासत की सराहना करते हुए उन्होंने मेजर सोमनाथ शर्मा, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और अभिनेता अमिताभ बच्चन जैसे पूर्व छात्रों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन विभूतियों की उपलब्धियां नई पीढ़ी की प्रेरणा और जिम्मेदारी दोनों हैं।
You are at a place where legends have walked.
Major Somnath Sharma, Bharat’s first Param Vir Chakra recipient — the highest military decoration of this nation — was your alumnus.
Field Marshal Sam Manekshaw, architect of the 1971 victory that has gone down in history as a page… pic.twitter.com/0KEw1efKmW
— Vice-President of India (@VPIndia) June 27, 2025
युवाओं को तकनीकी बदलावों के अनुकूल बनने का आह्वान करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल राष्ट्र है। उन्होंने कहा, “आपको उस भारत के योग्य नागरिक बनना है जो संपूर्ण मानवता का छठा भाग है।”
We have lived through times when having a landline was an absolute privilege. And look at us now — India boasts of having the largest number of smartphones in the world. Our digital penetration and connectivity are unrivaled.
You must have frequently heard about Artificial… pic.twitter.com/nYQTTyCB0S
— Vice-President of India (@VPIndia) June 27, 2025
इस अवसर पर उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने भी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शेरवुड कॉलेज केवल शैक्षणिक संस्थान नहीं, चरित्र निर्माण का केंद्र है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उनकी हर कोशिश और सफलता राष्ट्र की पूंजी है।
राज्यपाल ने कहा कि जब कोई छात्र समाज की समस्याओं को अपनी जिम्मेदारी मानने लगे, तभी समझा जा सकता है कि शिक्षा अपने उद्देश्य में सफल हो रही है। उन्होंने छात्रों को अपने चरित्र और समर्पण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
Mottos are not meant to be hung on walls. They have to become part of your life. And that being so, look at the motto — don’t just rival the other one, don’t just envy what the other one has done. You must keep on attaining a higher level for yourself.
In the process, the more… pic.twitter.com/W475JIcIdV
— Vice-President of India (@VPIndia) June 27, 2025
समारोह में कुमाऊँ मंडल के आयुक्त दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिमा अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप सिंह संधू सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
I appeal to parents — parenthood is the most important obligation you owe not only to your children, but to all of humanity. So please, do not stress your children. Don’t decide what their objective in life should be.
If you do, they may all end up being in pursuit of money, in… pic.twitter.com/RYpKKcVcKt
— Vice-President of India (@VPIndia) June 27, 2025
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar