New Delhi News: शंभू बार्डरः लंबा जाम… 10 महीने से झेल रहे परेशानी से कब मिलेगी निजात

New Delhi News
शेयर करे-

New Delhi News: हरियाणा-पंजाब सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर के बंद होने से रोजाना सैकड़ों वाहन जाम में फंस रहे हैं। कई किलोमीटर लंबा जाम और कच्चे रास्तों से आवाजाही की मजबूरी वाहन चालकों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। पिछले दस महीनों से वाहन चालकों और व्यापारियों को यह समस्या झेलनी पड़ रही है।

अंबाला शहर का कपड़ा उद्योग सहित अन्य कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। शंभू बॉर्डर के दोनों ओर हरियाणा और पंजाब में व्यापार ठप हो गया है, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है। यहां से रोजाना करीब 60,000 वाहन गुजरते हैं, जिनके लिए अब लंबा रूट लेना पड़ रहा है, जिससे डीजल और पेट्रोल की खपत भी बढ़ गई है।

बॉर्डर पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं, जबकि पंजाब सीमा पर किसान डटे हुए हैं। किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के उन्हें आगे नहीं जाने दिया जाएगा। बॉर्डर पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और किसानों का विरोध जारी है।

बॉर्डर के बंद होने से ना सिर्फ व्यापार, बल्कि नेशनल हाईवे का टोल प्लाजा भी बंद पड़ा है, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। शंभू बॉर्डर की स्थिति कब सामान्य होगी, इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट तक बातचीत हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका।

हरियाणा सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की है, जबकि इन सभी कर्मचारियों को सिर्फ बॉर्डर पर तैनाती का वेतन और अन्य खर्चे देने की मजबूरी सामने आ रही है।

 

New Delhi News

 

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *