Rudrapur News: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान अंकित (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी काशीपुर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी वसुंधरा एनक्लेव, रुद्रपुर के रूप में हुई है। मृतक सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था।
सूचना के अनुसार, सोमवार शाम करीब 7 बजे ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को 112 पर सूचना मिली कि सिडकुल क्षेत्र के वन शक्ति मंदिर के पास एक युवक खून से लथपथ और बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि युवक के सीने में धारदार हथियार से हमला किया गया था।
सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिवार से तहरीर ली जा रही है। पुलिस हत्या की वजह का पता लगाने के लिए गहनता से पूछताछ कर रही है। मृतक के परिवार में शोक की लहर है और परिजन इस घटना से बेहद दुखी हैं।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar