Rudrapur News: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स ने जनपद उधमसिंह नगर के थाना बाजपुर क्षेत्र में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर 6 लाख रुपये मूल्य की चरस बरामद की। यह गिरफ्तारी के कुमाऊं यूनिट द्वारा की गई, जो राज्यभर में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। एसटीएफ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर द्वारा भारी मात्रा में चरस लायी जा रही थी। इसके बाद कड़ी निगरानी और एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत थाना बाजपुर क्षेत्र में देर शाम को एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान जयनाथ (25 वर्ष), निवासी ग्राम सरकड़ी, पोस्ट ऑफिस जैद नगर, जिला रामपुर के रूप में हुई है। उसके पास से 1 किलो 260 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी जयनाथ ने पूछताछ में बताया कि उसने यह चरस बाजपुर के मोहाली गांव से खरीदी थी और वह इसे प्रयागराज कुंभ मेले में बेचने के लिए ले जा रहा था। उसने यह भी खुलासा किया कि बाजपुर में चरस सस्ते दामों में मिलती है, जबकि कुंभ मेले में इसकी कीमत काफी अधिक हो जाती है।
जयनाथ पहले भी इस तस्करी में लिप्त रहा है और उत्तर प्रदेश से चरस खरीदकर यहां बेचने का काम करता था। STF टीम ने अन्य तस्करों के नामों का भी खुलासा किया है, जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
इस वर्ष 2024 में एसटीएफ ने अब तक 62 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 7.225 किलोग्राम स्मैक, 24.458 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, 77.350 किलोग्राम गांजा, 1600 प्रतिबंधित इंजेक्शन और 7 ग्राम मादक द्रव्य बरामद किए हैं। इन मादक द्रव्यों की कुल कीमत करीब 23 करोड़ 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar