जंगल तबाह हो गए तब जारी की गई एडवायजरीः दीपक बल्यूटिया।

जंगल तबाह हो गए तब जारी की गई एडवायजरीः दीपक बल्यूटिया।
शेयर करे-

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा जब उत्तराखण्ड के बहुमूल्य जंगल तबाह हो गये उसके बाद एडवाइसरी जारी करना सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्न पैदा करता है।

बल्यूटिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा जब जंगलों में आग लगनी शुरू हुई तब मुख्यमंत्री दिल्ली में चुनावी सभाएं कर भाजपा के लिए वोट माँग रहे थे। अब जब जंगल राख हो गये तब एडवाइसरी जारी कर गुड वर्क दिखाने की नाकाम कोशिश की जा रही है। सरकार जंगल की आग को बुझाने में पूरी तरह से विफल रही है। सरकारी की नाकामी की वजह से वन संपदा को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है। वनाग्नि के कारण पर्यटन भी प्रभावित हुआ है। जिसके लिए प्रदेश सरकार दोषी है। कांग्रेस नेता ने सवाल दागा कि डबल इंजन की सरकार बताए कि पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तराखंड को कितना बजट आवंटित हुआ। बल्यूटिया ने कहा कि जंगल की आग बुझाने व आपदा प्रबंधन में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। सरकारी की नाकामी ने कई लोगों की जान ले ले ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *