अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ,मंत्री रेखा आर्या ने वाहनों को किया रवाना।।

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ,मंत्री रेखा आर्या ने वाहनों को किया रवाना।।
शेयर करे-

अल्मोड़ा। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है। सरकार की ऐसी 17 योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत पात्र लोगों तक पहुंचे इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित हो रही है । कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने यात्रा लिए लगाए गए वाहनों को गुरुवार को हरी झंडी दिखाते रवाना करते हुए यह बात की। उनके साथ अल्मोड़ा नपा अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी व जिलाधिकारी विनीत तोमर भी शामिल हुए। विकास भवन परिसर में हुए आयोजन में वाहनोंको फूल मालाओं से सजाया गया था। यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ शुरू हुई। इसके तहत ग्राम पंचायतों में अंतिम छोर पर खड़े नागरिकों को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण 17 योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों एवं गारंटियों को पूर्ण करने के उद्देश्य से इस यात्रा को रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार हमेशा गरीबों एवं वंचितों के हितार्थ निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक राज्य को देश के अग्रणी राज्यों में लाने एवं 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण अभियान है।उन्होंने कहा कि नागरिकों को सशक्त बनाते हुए यह यात्रा भी इसी कड़ी का हिस्सा है। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि इस यात्रा के लिए सभी ब्लॉकों के लिए रोस्टर तैयार किया गया है तथा ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन भी किया गया है। जिसका कार्य पात्र लोगों को चिन्हित कर केंद्र सरकार की प्रमुख 17 योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करना है।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे जिला विकास अधिकारी एसके पंत आदि उपस्थित रहे।

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ,मंत्री रेखा आर्या ने वाहनों को किया रवाना।।

 

प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण एवं संवर्धन जरूरीः प्रो. रावत।।
सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे सीएम और केंद्रीय राज्यमंत्री।।

सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे सीएम और केंद्रीय राज्यमंत्री।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *