Nainital: नैनीताल पुलिस को चकमा दे रहे बलात्कार और धमकी के आरोपी मुकेश बोरा को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मामला 1 सितंबर को थाना लालकुआं में दर्ज हुआ, जब पीड़िता ने आरोप लगाया कि दुग्ध संघ अध्यक्ष बोरा ने उसे दुग्ध समिति लालकुआं में नौकरी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। जिस पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2) (N) और 506 IPC के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। मामले की जांच म०उ०नि० वंदना चौहान को सौंपी गई।
पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई, लेकिन मुकेश बोरा गिरफ्तारी से बचता रहा। विवेचना के दौरान पीड़िता और उसकी बेटी के बयानों के आधार पर 4 सितंबर को मामले में पोक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी गई। आरोपी की लगातार फरारी के बाद 8 सितंबर को अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी हुआ और 9 सितंबर को धारा 82 के तहत उद्घोषणा का आदेश प्राप्त किया गया। इसके बाद आरोपी के स्थायी और वर्तमान पते पर नोटिस भी चस्पा किया गया। लेकिन आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तारी से बचता रहा जिस पर पुलिस ने 13 सितंबर को अदालत से धारा 85 के तहत नोटिस जारी होने के बाद, 20 सितंबर को मुकेश बोरा की चल संपत्ति की कुर्की की गई। विवेचना के दौरान बोरा के मददगार चार अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आए, जिन्होंने आरोपी को फरार होने में मदद की जिस पर इनके खिलाफ धारा 212 IPC के तहत कार्रवाई की गई।
लगातार दबिशों और सर्विलांस के जरिए अखिरकार पुलिस ने आरोपी मुकेश बोरा को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के चाकू चौक से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।
पुलिस की इस सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम को 2,500 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
आरोपी बोरा को गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रकाश चन्द्र आर्या पुलिस अधीक्षक नगर , नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी
निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल ,
निरीक्षक अरुण सैनी, उ0नि0 नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
उ0नि0 सजीत राठौर, एसओजी प्रभारी ,उ0नि0 गौरव जोशी ,उ0नि0 अनीश अहमद ,उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह,उ0नि0 दिनेश जोशी,उ0नि0 वन्दना चौहान
हे0कानि० त्रिलोक सिंह रौतेला,
ललित श्रीवास्तव, एसओजी हल्द्वानी कानि0 570 गुरमेज सिंह,चन्दन नेगी
अनिल शर्मा, कानि0अशोक कम्बोज,
लक्ष्मण राम, बलबन्त सिंह, अनिल गिरी शामिल थे।
बोरा के मददगारो पर भी पुलिस ने कशा शिकंजा
अभियुक्त मुकेश बोरा को फरार कराने मे सहयोग करने वाले 04 व्यक्तियों पर भी पुलिस ने अपना शिकंजा कशा है। जिनमे आशा रानी पत्नी नन्दन आर्या निवासी ग्राम मल्ली दीनी पो० पहाड़ पानी जनपद नैनीताल, सुरेन्द्र सिंह परिहार पुत्र मोहन सिंह परिहार निवासी ग्राम अल्चोना पो०आ० चाफी तहसील नैनीताल जिला नैनीताल, नन्दन प्रसाद आर्या पुत्र गोपाल राम आर्या निवासी ग्राम मल्ली दीनी पो० पहाड़ पानी जिला नैनीताल, देवेन्द्र सिह चुनोतियां पुत्र कुंवर सिंह चुनोतियां निवासी नौकुचियाताल थाना भीमताल आदि के नामो की बढ़ोत्तरी उक्त अभियोग में करते हुये इनके विरुद्ध धारा 212 IPC (249 BNS) की कार्यवाही की गयी है।
साजिशन फंसाया गया : बोरा
मीडिया से मुखातिब होने के बाद मुकेश बोरा ने कहा उन्हें साजिशन फंसाया गया है, जो लोग चुनावों 34 सालों में नहीं हरा पाए उन्होंने यह हथकंडा अपनाया है बोरा ने कहा अब गोल्ज्यू और न्याय पालिका पर उसे पूरा भरोषा है. जो निर्णय होगा स्वीकार्य है.
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar