Rishikesh: देहरादून जनपद के ऋषिकेश बैराज जलाशय में एक युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि पुलिस की सूचना पर टीम तुरंत जलाशय पहुंची, जहां पहले एक और फिर दूसरा शव बरामद किया गया। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय रोहित पंवार, निवासी स्वीत गांव, पौड़ी गढ़वाल और 28 वर्षीय नीमा देवी, निवासी हिंडोलाखाल, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। रोहित दिल्ली की एक कंपनी में कार्यरत था और 1 मार्च को ऋषिकेश पहुंचने के बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया था। उसके घर न पहुंचने पर दिल्ली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वहीं, नीमा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी हिंडोलाखाल थाने में दर्ज थी। जांच में सामने आया कि वह देवप्रयाग संगम पर नहाने के दौरान गंगा में बह गई थी, जिसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar