For Latest Dehradun News Click Here
Dehradun News: शासन की व्यय वित्त समिति (ईएफसी) ने 221 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। यह निर्णय मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में बुधवार को भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आयोजित बैठक में लिया गया। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें शामिल हैंः-
स्मार्ट क्लासरूम की स्थापनाः सरकारी माध्यमिक स्कूलों में हाइब्रिड मोड में वर्चुअल और स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। प्रदेश के 840 स्कूलों में स्मार्ट क्लास खोलने के लिए बजट आवंटित किया जाएगा।
सड़क सुधार कार्यः उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक स्थित नैटवाड़ सांकरी जखोल मोटर मार्ग को हॉटमिक्स किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के अनुसार, इस 42.15 किमी मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा।
मार्ग चौड़ीकरणः विकासनगर विधानसभा के लंबरपुर से लांघा मोटर मार्ग को डेढ़ लेन से दो लेन में बदलने के लिए चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। प्रस्ताव के तहत 10 किमी लंबे मार्ग का चौड़ीकरण होगा।
उच्च शिक्षा के विकासः पीएम ऊषा योजना के तहत नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के कई भवन निर्माण और उच्चीकरण कार्यों के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
उद्योग और पेयजल परियोजनाएंः ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज क्षेत्र में दुग्ध चूर्ण संयंत्र, आइसक्रीम संयंत्र और कंफैक्शनरी यूनिट के भवन निर्माण कार्य को मंजूरी मिली। अमृत-2.0 ट्रांच-एक योजना के तहत जिला चंपावत के बनबसा नगर की पेयजल योजना के पुनर्निर्माण कार्य को भी मंजूरी दी गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, डॉ. पंकज पांडेय, रविनाथ रमन, महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी सहित अन्य विभागीय उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
Chief Editor, Aaj Khabar