Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार तड़के हुई एक मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया। ये तीनों आतंकवादी खालिस्तानी कमांडो फोर्स से जुड़े हुए थे और पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर हमले में शामिल थे। मुठभेड़ में दो एके-47 राइफल और दो पिस्टल भी बरामद की गई हैं।
यह मुठभेड़ पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में हुई, जहां सोमवार सुबह करीब पांच बजे हरदोई ब्रांच नहर के पास पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों को घेर लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकवादी गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में वांछित थे। पंजाब पुलिस की विशेष टीम इन आतंकवादियों की तलाश में थी, और उनकी लोकेशन पीलीभीत में मिलने पर यूपी पुलिस के सहयोग से घेराबंदी की गई थी।
मारे गए आतंकवादियों की पहचान प्रताप सिंह (23), शाहनूर खुर्द कलानूर जिला गुरदासपुर, वीरेंद्र सिंह (23) और गुरविंदर सिंह (20) के रूप में हुई है। ये सभी आतंकवादी पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस का सामना भारी गोलाबारी से हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल उठा और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। मुठभेड़ में घायल आतंकवादियों को पुलिस ने सीएचसी पूरनपुर पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। घायल सिपाही सुमित राठी, थाना माधोटांडा और मोहम्मद शाहनवाज एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) के सदस्य हैं। दोनों सिपाहियों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar